#बाहुबली देख कर लगा की अगर सही स्क्रिप्ट अगर सही हाथो में लग जाय और उसपर टेक्नोलॉजी का तड़का लग जाय तो दर्शको के दिलो दिमाग में क़यामत बरपेगी।
अदभूत जोश की प्रचंडता पुरे रगो में दौड़ने लगती है असीम परिकल्पना में डूब जाता है मन और हर एक फ्रेम के लिए वाह वाह निकलती है
देख कर यकीं नहीं होता की इतनी बारीकियों को कैसे पर्दे पर उतारने में में कामयब हो पाये
सच में फ़िल्म ख़त्म होती है यो उठने का मन नहीं किया। भूल गया 300 और अवतार भूल गया ट्राय भूल गया वो सारे हॉलीवुड के नगीने जो दिलो दिमाग में बैठे थे क्योंकि ये अद्भुत था
#KudosToBahubaliTeam
Posted from WordPress for Android By Shashi Kumar (Aansoo)